किसी की मदद करना, अच्छा कार्य कहलाता है।
ऐसा करना आपके जीवन को सफल बनाता है।
किसी की मदद करने से उसका जीवन तो बदलता ही है, और स्वयं को भी खुशी प्राप्त होती है।
ऐसे अनेकों उदाहरण है, जिन्होंने अपना जीवन दूसरों की सेवा में लगा दिया और
वे आज मरकर भी अमर बन गए। लेकिन एक अच्छा व्यक्तित्व इस वाक्य को हमेशा याद रखता है –
” नेकी कर दरिया में डाल”।