*अमरूद Guava*
वजन घटाने में सहायक, डायबिटीज में लाभदायक,
डेंगू बुखार,
घाव
इंफेक्शन पाचन
ब्रोंकाइटिस
दांत दर्द
गले में खराश
मसूड़ों के लिए
फेफड़े के कैंसर से बचाव
कब्ज करें दूर
*सहजन DRUMSTICK LEAVES*
उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करें पाचन समस्याओं के लिए
प्रोटीन
विटामिन बी 6 C,A,E
आयरन मैग्नीशियम पोटैशियम एवं जिंक से भरपूर
*इमली की पत्ती Tamarind leaves*
अल्सर एवं स्कर्वी में लाभ डायबिटीज एवं उच्च रक्तचाप में लाभप्रद
मलेरिया में लाभप्रद
*आंवले की पत्ती Indian Gooseberry Leaves*
विटामिन सी से भरपूर
कब्ज दूर करने में सहायक
*मूली की पत्ती Radish leaves*
रक्तशोधक
पेट साफ करने में सहायक
*शलजम की पत्ती Turnip leaves*
स्वस्थ त्वचा एवं बालों के लिए एनीमिया को दूर करें
विटामिन K मौजूद जिससे कैल्शियम का शरीर में समावेश होता है
हड्डियों को मजबूत बनाएं
*पालक Spinach*
हड्डियों को मजबूत बनाएं
आंखों की रोशनी सही करने में सहायक
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए विटामिन A प्रचुर मात्रा में मौजूद जो जीवाणु और वायरस को दूर भगाएं
*बथुआ Pigweed*
दांतों की समस्या दूर करें
कब्ज दूर करें
बढ़ाएं पाचन शक्ति
पीलिया में फायदेमंद
खून साफ करें
खत्म करता है कीड़े
चर्म रोग दूर करें
*गुड़हल Hibiscus*
कोलेस्ट्रॉल एवं डायबिटीज में फायदेमंद,
किडनी स्टोन,
मेमोरी पावर बढ़ाने में,
मुंह के छालों के लिए व बालों के लिए
*हरसिंगार Night Flowering Jasmine*
जोड़ों के दर्द में,
खांसी व सूखी खांसी में,
बुखार,
बवासीर,
त्वचा के लिए,
हृदय रोग व अस्थमा में लाभ
*करी पत्ता या मीठी नीम*
डायबिटीज में फायदेमंद
मोटापे पर नियंत्रण
कोलेस्ट्रोल
त्वचारोग
एनीमिया को सुधारें
*सदाबहार Bright Eyes*
कैंसर से बचाव
शुगर नाशक
ब्लड प्रेशर में फायदेमंद
खुजली दूर भगाएं
*गिलोय Heart Leaved Moonseed*
ज्वरनाशक,
रक्तशोधक,
आंखों की रोशनी बढ़ाए,
पाचन रहे दुरुस्त,
डायबिटीज में फायदेमंद ,
दूर करें मोटापा,
इम्यूनिटी बढ़ाएं,
सर्दी खांसी दूर भगाए
*एलोवेरा Aloevera*
त्वचा रोग,
एलर्जी,
अस्थि रोग,
डायबिटीज के खतरे कंट्रोल करता है,
कब्ज से निवृत्ति,
लिवर डिसऑर्डर,
एनीमिया,
पीलिया,
भूख बढ़ाए,
वजन कम करने के लिए,
रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार, मानसिक स्वास्थ्य के,
सूजन या जलन के लिए,
स्वस्थ दिल के लिए,
मुंह के स्वास्थ्य बनाए
डायबिटीज
*नीम Neem*
रक्तशोधक,
त्वचा रोग,
एलर्जी,
डायबिटीज,
कान दर्द में,
दांतो के लिए,
बालों के लिए भी फायदेमंद ,
कीटनाशक के रूप में,
डेंगू मलेरिया से बचाव,
फोड़ा फुंसी में लाभकारी,
हैजा में लाभप्रद
*तुलसी*
ज्वरनाशक,
तनाव करें दूर,
पेट संबंधित बीमारियों में लाभप्रद,
कैंसर से बचाव,
स्किन इन्फेक्शन से राहत,
गुर्दे की पथरी में लाभ, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए
*अश्वगंधा*
मधुमेह मैं लाभप्रद,
कैंसर व थायराइड रोगों में लाभप्रद,
वजन घटाने में सहायक,
चयापचय में लाभ,
कामोद्दीपक गुण, मांसपेशियों की शक्ति में सुधार लाने के लिए,
मोतियाबिंद से लड़ने में,
त्वचा एवं बालों के लिए, अवसाद एवं तनाव विरोध गुण, संधिवात के लिए,
बैक्टीरिया के संक्रमण में लाभ,
घाव भरने में उपयोगी।
*मेथी Fenugreek Leaves*
पाचन को बनाए बेहतर
त्वचा की देखभाल
कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर एवं शुगर लेवल नियंत्रित रखने में सहायक पेट साफ करने में सहायक
*हरा धनिया Coriander Leaves*
थायराइड नियंत्रित करें डायबिटीज में सुधार
गठिया, किडनी के लिए लाभप्रद मासिक धर्म की पीड़ा में लाभप्रद कफ से राहत
आंखों के लिए लाभदायक
*पपीता Papaya*
कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोके
इंफेक्शन से बचाए
*पुदीना Mint*
त्वचा रोग
गर्मी में लू से बचाए
पेट दर्द में लाभ