जिन प्रेमियों की प्रार्थनाओं को
मंजूरी नही मिलती भगवान की ओर से
वो प्रार्थनाये परिवर्तित हो जाती है
चिड़ियों और तितलियों के रूप में।
जो पेड़ों पर बैठकर चहचहाती
और फूलों पर मडराती है
उनके चहचहाने और
रंग बिरंगे पंखों पर मोहित होकर।
हम समझ पाते है प्रेम की एक अलग श्रेणी
बावरा मन पिरोता है एक अनोखी माला
प्रियतम की स्मृतियों, प्रार्थनाओं और
इस अद्भुत प्रेम की श्रेणी से।