युही जिंदगी में कुछ हो जाता है,
पल में खुशियां भर जाती है जिंदगी में।
बदल जाती है जिंदगी इन्ही पलों में,
बीत जाती है रोकर बिताई हुई वो जिंदगी।
युहीं हसकर चली जाती है वो जिंदगी,
युही खिलते है अरमानों के फुल यहाँ।
यादगार बन जाते है वो पल,
जो ले जाते है जिंदगी को कही ओर।
कभी हंसी मजाक के दिन,
तो कभी जिम्मेदारियों का एहसास।
यही तो जिंदगी हैं यारो,
भरी मैफिल की गुजारिश है।
युही बीत जाते है वो पल,
भुलाने से न भूलने वाले वो दिन,
सीखा जाते है गम में भी मुस्कुराने को।