पिता बनकर प्यार किया, हमेशा मम्मी की डांट से बचाया है,
एक पापा ही तो है जिसने हर पल साथ निभाया है,
कभी बड़ा भाई बनकर डांटा तो, कभी छोटा भाई बनकर रोते हुए हंसाया है,
एक पापा ही तो है जिसने हर पल साथ निभाया है,
कभी पिता की तरह लाड किया तो,कभी मम्मी की तरह खाना बनाना सिखाया है,
कभी दोस्त बन साथ डांस किया तो,कभी भाई बनकर चिढाया है,
एक पापा ही तो है जिसने हर पल साथ निभाया है,
राखी के दिन भाई की कमी ना खले इसलिए पापा ने हाथ आगे बढ़ाया है,
एक पापा ही तो है जिसने हर पल साथ निभाया है।”
Anika singh